महर्षिसंदीपनी वैदिक विश्व विद्यालय से वेद आचार्य का अध्ययन किया और आचार्य (M,A)की डिग्री प्राप्त की एवम दिल्ली यूनिवर्सिटी से भागवत से पीएचडी ,, ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडल प्राप्त कर इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर का किताब प्राप्त किया जिसके द्वारा सनातन धर्म में रुचि रखने वाले विदेशी यजमान भी जुड़े हुए हैं एवं हमारी पूजा से संतुष्ट हुए वेदिक पूजा पाठ एस्ट्रोलॉजी का अनुभव 14 वर्षों का रहा बचपन से ही सनातन धर्म के कार्य में रुचि रही एवं जीवन पूर्ण सनातन धर्म प्रचार में लगा रखा है Note -पंडित जी द्वारा पर्सनल तथा सामूहिक पूजा करवाई जाति है जैसे यज्ञ, मूर्ति स्थापना, रुद्राभिषेक, श्रीमद् भागवत गीता आदि |
महामृत्युंजय भगवान शिव को खुश करने का मंत्र है। इसके प्रभाव से इंसान मौत के मुंह में जाते-जाते बच जाता है।
हिंदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक भगवान शिव का पूजन करने से सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण होती हैं। भगवान शिव को शुक्लयजुर्वेद अत्यन्त प्रिय है कहा भी गया है वेदः शिवः शिवो वेदः।
दाम्पत्य जीवन के सुख पूर्वक निर्वाह हेतु जीवन में सभी प्रकार के सौभाग्य (शान्ति) होना अनिवार्य है, इसी के फल- स्वरूप जीवन सुदीर्घ व निरोग एवं कष्ट रहित रहना है जिसके लिए पति पत्नि दोनों के ग्रहयोग मिलना जरूरी है।
सर्वोत्तम परिणाम पाने के लिए संपर्क करे |